Lucknow:सऊदी अरब में महिला की रहस्यमय मौत...गर्भवती थी; परिजन बोले-गला कसकर मार डाला - Lucknow: A Woman From Lucknow Dies Under Mysterious Circumstances In Saudi Arabia; She Was Pregnant; Family Al
विस्तार Follow Us
लखनऊ में चिनहट की आदर्श विहार कॉलोनी में रहने वाले पुलिस मुख्यालय में तैनात शेर अली खान की बेटी ऐमन की सऊदी अरब के जेद्दा में रहस्यमय हालात में मौत हो गई। बेटी का शव लखनऊ पहुंचने पर उन्होंने चिनहट पुलिस से मामले की शिकायत की। इसके बाद शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया गया। आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने ऐमन की हत्या की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
रायबरेली के युवक से हुआ था निकाह
शेर अली के मुताबिक 10 अप्रैल 2025 को उनकी बेटी का निकाह रायबरेली निवासी मोहम्मद आमिर खान से हुआ था। आरोप है कि दहेज में उन्होंने 14 तोला सोना, चांदी की पायल और करीब सात लाख रुपये का सामान दिया था। इसके अलावा, आमिर की मांग पर कार भी दी गई थी, जो उनके नाम पर पंजीकृत थी। आमिर इससे नाराज था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी के बाद वह पहली बार ससुराल आया और उसने कार अपने नाम कराने के लिए हंगामा किया। उसने ऐमन का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया। 29 अप्रैल 2025 को वह जेद्दा चला गया। जून 2025 में उसने ऐमन को भी वहीं बुला लिया और उसे प्रताड़ित करने लगा। वह 20 लाख रुपये की मांग कर रहा था। उन्होंने रकम देने का आश्वासन भी दिया था। बावजूद इसके आमिर, उसका भाई उमैर और बहनोई राशिद व मोहम्मद रफी ऐमन को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। ऐमन ने फोन कर आपबीती बताई थी।
शेर अली का कहना है कि उन्होंने दामाद से बातचीत कर जमीन बेचकर रुपये देने के लिए समय मांगा और बेटी को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कहा था। अक्तूबर में ऐमन घर आई तो उसने पूरी बात बताई। इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता हो गया और ऐमन वापस जेद्दा चली गई।
17 दिसंबर को हुई थी आखिरी बार बात
शेर अली की बेटी से आखिरी बार 17 दिसंबर को फोन पर बात हुई थी। बातचीत के दौरान उन्हें ऐमन की हालत ठीक नहीं लगी। उन्होंने जेद्दा में रहने वाले परिचित फैजान को बेटी का हाल लेने के लिए भेजा। फैजान जब वहां पहुंचे तो ऐमन की मौत हो चुकी थी। आरोप है कि आमिर ने ऐमन का पासपोर्ट जब्त कर लिया था और उसे भूखा रखता था। बेटी की मौत की जानकारी मिलने पर उन्होंने बेटे साहिल को वहां भेजा। करीब 25 दिन की फोरेंसिक प्रक्रिया के बाद ऐमन का शव परिजनों को सौंपा गया।
छह माह के गर्भ से थी ऐमन
परिजनों ने बताया कि ऐमन छह माह के गर्भ से थी। आरोपियों ने ऐमन का दुपट्टे से गला कसकर हत्या की है। ऐमन के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। ऐमन सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। निकाह के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी। आमिर भी जेद्दा में इंजीनियर है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक परिजनों ने तहरीर दी है। मामला विदेश में आत्महत्या का है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।